Mahaveer mponline

Mahaveer mponline
Online work here

Sunday 26 July 2020

फेल विद्यार्थी निराश न हो - मुख्यमंत्री श्री चौहान


फेल विद्यार्थी निराश न हो - मुख्यमंत्री श्री चौहान
"रूक जाना नहीं"; योजना में पुन: मिलेगा अवसर
 
भोपाल : रविवार, जुलाई 26, 2020, 19:37 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हो। उनके लिये 'रूक जाना नहीं' योजना लागू की गई है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी कक्षा 10 के लिये 28 जुलाई और कक्षा 12 के लिये 5 अगस्त तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा के लिये पंजीयन करा सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि योजना माध्यमिक शिक्षा के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2018 की 'रूक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है परंतु वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकें है, वे भी योजना का लाभ उठाकर अगस्त माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षा प्रश्न-पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी।

'रूक जाना नहीं' योजना में यह भी प्रावधान है कि यदि किसी कारणवश परीक्षार्थी माह अगस्त 2020 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2020 में दे सकते है। इसके लिये उन्हें पुन: अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थियों को दूसरा अवसर भी प्रदान किया जायेगा।

जुलाई 2020 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा। परंतु वे वर्ष 2022 के जून माह में रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप प्रदाय की योजना फिर शुरू होगी

12वीं परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे 25 हज़ार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणा
 
भोपाल : रविवार, जुलाई 26, 2020, 20:03 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय की योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

Eligibility for PMSvanidhi


Eligibility Criteria of Beneficiaries: The Scheme is available to all street vendors engaged in vending in urban areas as on or before March 24, 2020. The eligible vendors will be identified as per the following criteria:

Street vendors in possession of Certificate of Vending / Identity Card issued by Urban Local Bodies (ULBs); 
The vendors, who have been identified in the survey but have not been issued Certificate of Vending/Identity Card;
Street Vendors, left out of the ULBled identification survey or who have started vending after completion of the survey and have been issued Letter of Recommendation (LoR) to that effect by the ULB / Town Vending Committee (TVC); and
The vendors of surrounding development/peri-urban/rural areas vending in the geographical limits of the ULBs and have been issued Letter of Recommendation (LoR) to that effect by the ULB/TVC.

Scheme details: Urban street vendors will be eligible to avail a Working Capital (WC) loan of up to Rs 10,000 with tenure of 1 year and repaid in monthly instalments. For this loan, no collateral will be taken by the lending institutions. On timely or early repayment, the vendors will be eligible for the next cycle of the working capital loan with an enhanced limit. No prepayment penalty will be charged from the vendors for repayment before the scheduled date.

Rate of Interest: In case of Scheduled Commercial Banks, Regional Rural Banks (RRBs), Small Finance Banks (SFBs), Cooperative Banks & SHG Banks, the rates will be as per their prevailing rates of interest. In case of NBFC, NBFC-MFIs etc., interest rates will be as per RBI guidelines for respective lender category. In respect of MFIs (non NBFC) & other lender categories not covered under the RBI guidelines, interest rates under the scheme would be applicable as per the extant RBI guidelines for NBFC-MFIs.

Interest Subsidy: The vendors, availing loan under the scheme, are eligible to get an interest subsidy at 7%. The interest subsidy amount will be credited into the borrower’s account quarterly. Lenders will submit quarterly claims for interest subsidy for quarters ending as on June 30, September 30, December 31 and March 31 during each financial year.

The subsidy will only be considered in respect of accounts of borrowers, which are Standard (non-NPA as per extant RBI guidelines) on respective claim dates and only for those months during which the account has remained Standard in the concerned quarter. The interest subsidy is available up to March 31, 2022. The subsidy will be available on first and subsequent enhanced loans up to that date. In case of early payment, the admissible amount of subsidy will be credited in one go.

It is worth mentioning that the Ministry of Housing and Urban Affairs recently launched the PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi) App. The ministry has already launched the website on June 29, 2020, and the app has all the features similar to the web portal of PM SVANidhi. The features include vendor search in the survey data, e-KYC of applicants, processing of applications, and real-time monitoring.

The app can be downloaded from the Google Play store for use by the LIs and their field functionaries. Since the commencement of lending process under PM SVANidhi on July 02, 2020, over 1,54,000 Street Vendors have applied for working capital loan across States/UTs and out of which over 48,000 have already been sanctioned.

फेल विद्यार्थी निराश न हो - मुख्यमंत्री श्री चौहान

फेल विद्यार्थी निराश न हो - मुख्यमंत्री श्री चौहान "रूक जाना नहीं"; योजना में पुन: मिलेगा अवसर   भोपाल : रविवार, जुलाई 26, 2020, 1...